प्रयागराज, अप्रैल 21 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के विधि संकाय में 'नोवेस्टो फिएस्टा कम नेग्राबियनन्स का आयोजन सोमवार को हुआ। उद्घाटन कुलाधिपति मनीष मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीए एल‌एलबी के विभिन्न सेमेस्टर में रक्षा मिश्रा मिस फ्रेशर व दीपक यादव मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर खुशी गुप्ता व मिस्टर फ्रेशर विकास सोनी, मिस्टर फेयरवेल आलोक सिंह व मिस फेयरवेल आरती यादव, मिस्टर फेयरवेल अनुराग जायसवाल व मिस फेयरवेल प्रज्ञा यादव चुनी गईं। वहीं एलएलएम से मिस्टर फेयरवेल शिवांश पांडेय व मिस फेयरवेल संध्या यादव चुनी गईं। कुलपति प्रो. रोहित रमेश उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...