किशनगंज, दिसम्बर 24 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान पंचायत में प्रस्तावित सेना स्टेशन सतभिट्टा कन्हैयाबाड़ी, वहीं बहादुरगंज प्रखंड के सकोर नटुआपाड़ा मौजा में नहीं बनकर आबादी से दूर दूसरी जगह बने इसे लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही एक पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लिखकर मामले से अवगत कराया गया है। उक्त बातें मंगलवार को सांसद डॉ. जावेद आजाद ने सकोर में आयोजित एक बैठक में कही। सकोर में किसानों के द्वारा प्रस्तावित सेना स्टेशन के विरोध में मंगलवार को एक बैठक आयोजित किया गया था। किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आजाद ने कहा कि हमारी हिफाजत के लिए सेना स्टेशन जरुरी है, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि यह आबादी से दूर और खेतीहर उपजाऊ जमीन पर न बने। बिहार सरकार की जमीन पर सेना स्टेशन बने। इस जिले में कई...