नई दिल्ली, मई 8 -- सीमा पर जारी गोलीबारी और पाकिस्तान के हमलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में गोलाबारी की। इसका भारतीय बलों ने माकूल जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बारामूला के बोनियार सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर को निशाना बनाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर शाम पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमले से पैदा स्थिति पर अब से कुछ देर पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की। सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा की। देश के सैन्य नेतृत्व ने रक्षा मंत्री को पाकिस...