भभुआ, मई 7 -- वर्ष 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों ने भारत के समक्ष किया था आत्मसमर्पण शाम के वक्त एक जगह इकट्ठा होकर रेडियो से सुनते थे युद्ध का समाचार बोले वृद्धजन, तब न किसी के पास टीवी था और न एंड्रावयड मोबाइल (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। रक्षा मंत्री रहे स्थानीय सांसद बाबू जगजीवन राम की अगुवाई में वर्ष 1971 में भारक-पाक के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें भारत की जीत हुई थी। तब कैमूर के लोगों को दो तरह की खुशी मिली थी। पहली 13 दिन के ही युद्ध में भारत की जीत और पाक सैनिकों का आत्मसर्पण तथा दूसरी खुशी स्थानीय सांसद द्वारा कौशलता के साथ युद्ध का नेतृत्व करने की। कैमूर जिले के लोगों ने इस दौरान आपस में धन इकट्ठा कर सरकार को भिजवाया था। यह बातें जिले के कई वृद्धजनों ने बतायी। भगवानपुर के 80 वर्षीय सरतेज...