जौनपुर, सितम्बर 14 -- जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड के बदलपुर गांव निवासी सेना के जवान हरेन्द्र कुमार यादव के लगाए आरोपों की जांच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुरू करा दी है। सैनिक कई वर्ष से अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगा रहा है। आप सांसद सजंय सिंह के पत्र पर रक्षामंत्री ने यह जांच शुरू करवाया है। सैनिक हरेन्द्र कुमार यादव सेना के अधिकारियों पर सैनिकों के साथ अन्याय, शोषण तथा अग्निवीर योजना से उत्पन्न असंतोष को लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मिला। इसी क्रम में वह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सजंय सिंह से भी मिला। उनसे सारी समस्याओं को बताया। उसकी बातों को संज्ञान में लेकर गत 25 अगस्त को सांसद संजय सिंह ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर जांच करवाने की मांग की थी। उनके पत्र के जवाब में रक्षामंत्री ने पत्र के जरिये बताया कि...