रांची, अगस्त 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। विकसित भारत-2047 के तहत रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बुधवार को मेन रोड काली मंदिर से पोस्टर लगाओ अभियान की शुरुआत की। पदयात्रा कर लोगों और कारोबारियों से स्वदेशी उत्पाद बेचने और देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की गयी। पदयात्रा में झारखंड चैंबर के सदस्य भी शामिल हुए। चैंबर के सदस्यों और झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्यों के साथ इस अभियान में अपर बाजार, कुंजलाल स्ट्रीट, कपड़ा पट्टी, मारवाड़ी टोला का भ्रमण कर सभी प्रतिष्ठानों में, ऑफिसों में पंपलेट लगाकर स्वदेशी उत्पाद बेचने व भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्य में संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कानोडिया ने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पाद का ही विक्रय करेंगे। इस अभियान में हैपी किंगर, विपुल जैन, मुकेश क...