गाज़ियाबाद, अगस्त 10 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारी रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे। इस दौरान रक्षा मंत्री की पत्नी सावित्री सिंह ने संस्था के मुखिया सेवानिवृत्त कर्नल टीपी त्यागी समेत मौजूद पदाधिकारियों को राखी बांधी और उनके लिए शुभ कामना की। इस मौके पर पदाधिकारियों की रक्षा मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। ऐसे में टीपी त्यागी ने रक्षा मंत्री के नाम संदेश देने का अनुरोध करते हुए कहा कि भारतीय किसानों की तरह भारतीय जवानों को भी इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया जाए। मुलाकात के दौरान राकेश खत्री, विजय, राजेश त्यागी, मुकेश कुमार, ज्ञान सिंह, चंदन सिंह, गणेश दत्त, राजन छिब्बर, स्वाति बंसल मौजूद रहे। सभी ने उनके पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...