नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Zen Technologies Share Price: ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज करीब 7 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल ऐसे समय में देखने को मिला है जब कंपनी बाजार में सुस्ती छाई हुई है। ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला दो वर्क ऑर्डर है। कंपनी को एंटी ड्रोन सिस्टम्स का काम मंत्रालय ने दिया है। इन दोनों वर्क ऑर्डर की वैल्यू 289 करोड़ रुपये की है। आज बीएसई में कंपनी के शेयर 1420.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6.7 प्रतिशत की तेजी के बाद 1147.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- घर से दफ्तर तक सब अटैच, ED ने कैसे दिया अनिल अंबानी को 3000 करोड़ का झटकाकंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी? पिछले महीने जेन टेक्नोलॉजी...