नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार, 12 सितंबर को 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 694 रुपये के दिन के उच्चस्तर पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी को रक्षा मंत्रालय की एक यूनिट, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी से 26.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आया। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे भारत सरकार के उद्यम, भारत ऑप्टेल लिमिटेड की रक्षा मंत्रालय की इकाई ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी (OLF), देहरादून से थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम (TIFCS) में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम की आपूर्ति के लिए लगभग 26.6 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। यह सिस्टम भारतीय सशस्त्र बलों के लिए OLF द्वारा डिलीवर किए जाने वाले बैटल-टैंक में लगता है।ऑर्डर की डिटेल्स यह ऑर्डर दिसंबर 2025 स...