नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी निबे लिमिटेड (Nibe Limited) के शेयरों की कीमतों में आज सोमवार को ताबड़तोड़ खरीदारी की गई है। कंपनी के शेयरों में खरीद के पीछे की वजह रक्षा मंत्रालय से मिला नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी ने बीते हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें 292.69 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह भी पढ़ें- मिनी रत्न कंपनी ने 21-23 रुपये सेट किया प्राइस बैंड, GMP दिखा रहा तगड़ा फायदाकंपनी के शेयरों में 9% की उछाल बीएसई में आज निबे लिमिटेड के शेयर 1280.30 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1354.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इसके बाद निबे लिमिटेड के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।कंपनी ने क्या कुछ दी है जानकारी? निबे लिमिटेड की तरफ से दी जानकारी में कहा गया...