नई दिल्ली, जनवरी 16 -- ZEN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 9.42 प्रतिशत की तेजी आई और वे 1,344.30 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए। सत्र के अंत में ये शेयर 8.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,332.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस स्तर पर भी, पिछले छह महीनों में शेयर 27.20 प्रतिशत नीचे बना हुआ है और पिछले एक साल में करीब 40 पर्सेंट गिर चुका है। हालांकि, धैर्य रखने वाले निवेशकों को इस कंपनी ने मालामाल कर दिया है। पिछले 5 साल में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने करीब 1300 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।बड़े ऑर्डर की घोषणा आज की यह तेजी कंपनी द्वारा बड़े ऑर्डर हासिल करने की घोषणा के बाद आई है। सेबी के लिस्टिंग नियमों के तहत एक नियामक फाइलिंग में ZEN टेक्नोलॉजीज ने बताया कि उसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से जीएसटी सहित कुल 404 करोड़ र...