नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बाजार की सुस्ती के बीच एक्शन कॉन्ट्रैक्ट इक्युपमेंट यानी एसीई लिमिटेड के शेयर भारी डिमांड में थे। यह माहौल कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर की वजह से बना है। दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने एसीई लिमिटेड और जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ एक डील की है। इस डील के बाद एसीई लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।डील की डिटेल दरअसल, रक्षा सचिव आर के सिंह की उपस्थिति में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के लिए 1868 रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (आरटीएफएलटी) की खरीद के लिए 697.35 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक की बात करें तो यह एक अहम इक्युपमेंट है, जो भारी मात्रा में स्टोर्स को मैन्युअल रूप से संभालने से बचकर अलग-अलग युद्ध और रसद कार्यों में सहायता करेगा। इस तरह, थलसेना, वायुसेना और नौसेना की परिचालन प्रभावशी...