नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Ltd) के शेयर शुक्रवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी को रक्षा मंत्रालय की तरफ से बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर इंडियन आर्मी से जुड़ा है। अब शुक्रवार को यह डिफेंस स्टॉक फोकस में रहेगा। बता दें, एक जनवरी 2026 को मार्केट के बंद होने के समय पर भारत फोर्ज का शेयर बीएसई में 0.40 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1464.15 रुपये के स्तर पर था।मिला है 1661.90 करोड़ रुपये का काम रक्षा मंत्रालय ने भारत फोर्ज लिमिटेड को 1661.90 करोड़ रुपये का काम दिया है। वर्क ऑर्डर के अनुसार कंपनी को इंडियन आर्मी के लिए सीक्यूबी कारबाइन्स (5.56 x 45 mm) सप्लाई करना है। यह कॉन्ट्रैक्ट 30 दिसंबर को साइन किया गया है। बीते 5 साल में यह चौथा बड़ा वर्क ऑर्डर है। बता दें, कॉन्ट्रैक्ट की ...