रांची, मई 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के कर्मचारियों को 26 माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हैं। वेतन के लिए कर्मचारी आंदोलन भी कर रहे हैं, लेकिन देशहित में यह किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाह रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यदि कोई आपात स्थिति आती है और रक्षा मंत्रालय से कार्यादेश मिलता है तो उसे हर हाल में समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करेंगे। इन कार्यादेशों को पूरा करने के लिए वह वेतन और अन्य सुविधाओं की चिंता भी नहीं करेंगे। एचईसी देश का मातृ उद्योग है। यहां रणनीतिक क्षेत्र के काम भी किए जाते हैं। सामरिक महत्व के उपकरणों, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर उपकरणों का भी निर्माण होता है। वर्ष 1971 के युद्ध के दौरान एचईसी ने भारतीय सेना के लिए टैंक और अन्य उपकरणों का निर्माण किया था और उसकी आपूर्त...