मेरठ, जून 19 -- भारत सरकार की ओर से राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को रक्षा मंत्रालय और भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस) का सदस्य मनोनीत किया है। वाजपेयी ने सरकार का आभार जताया है। केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री की ओर से डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को रक्षा मंत्रालय में रक्षा विभाग, रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की हिन्दी सलाहकार समिति और भारतीय मानक ब्यूरो गवर्निंग परिषद(जीसी) का सदस्य नामित किया है। वाजपेयी ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर इसके लिए आभार जताया। उधर, वाजपेयी ने मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी को पत्र लिखकर एयरपोर्ट की जमीन, लिंक रोड,न्यू टाउनशिप , बिजली बंबा के चौड़ीकरण, इनर रिंग रोड, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि की प्रगति से संबंधित कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है। नगर निगम...