मधुबनी, अगस्त 4 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। रक्षा बंधन पर डाक विभाग द्वारा स्पेशल डाक से राखी भेजी जाएगी। इसको लेकर डाक विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। रक्षा बंधन 9 अगस्त को है। ऐसे में अभी से राखी की दुकानें बाजार में सज गई है। रंग बिरंगे राखी बहना अपने भाई के कलाई पर बांधने के लिए खरीद रही है। बाजार में दस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखी उपलब्घ है। लोग अपने पंसद के अनुसार राखी खरीद रहे हैं। खासकर जिन्हे राखी बाहर डाक से भेजना है वे राखी खरीदारी में विलंब नहीं कर रहे हैं। वैसे डाक विभाग ने राखी को समय से गंतव्य तक पहंचाने के लिए स्पेशल लिफाफा की व्यवस्था की है। इसके अलावे राखी स्पेशल डाक से भेजी जाएगी। जिसकी बुकिंग डाक विभाग में शुरू हो गई है। भाई बहन के पवित्र पर्व को लेकर बाजार में खूब खरीदारी हो रही है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-...