शिमला, अगस्त 8 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले दिनों में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 14 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज ( शुक्रवार ) की रात भी बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है।9 और 10 अगस्त को येलो अलर्ट मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 और 10 अगस्त को अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। 9 अगस्त को ऊना, कांगड़ा और सिरमौर में भारी वर्षा के साथ आसमानी बिजली कड़कने की चेतावनी है, जबकि 10 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 अगस्त को कांगड़ा और मं...