सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। रक्षा बंधन उत्सव के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा-सूत्र प्रेम, सद्भावना, विश्वास और पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में स्वच्छ और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए हम सभी को रक्षाबंधन के महत्व एवं भावनाओं को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर विद्यालय में सेवारत सभी आचार्याओं ने भी पुरुष आचार्यों को रक्षाबंधन सूत्र बांध कर मंगलकामनाएं दी। मौके पर आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाईक, ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू, मनोज कुमार, नूतन निरंजन सिंह, वेद प्रकाश, अनुज अरूण तिग्गा, आचार्या सीमा क...