शामली, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार के रोडवेज बसो मे फ्री सफर के फैसले से महिलाये बेहद खुश है। शुुक्रवार को रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व कस्बे व आस पास के क्षेत्रो से सैकडो महिलाआंे एवं पुरूषो ने एक साथ फ्री सफर किया। 30 प्रतिशत हुआ कलैक्सन 70 फीसदी ने फ्री किया सफर। जलालाबाद के बस स्टैण्ड से शुक्रवार की सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व पर अपने भाईयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए महिलाओ ने यूपी सरकार के बस में मुफ्त सफर कराने के फैसले का लाभ लिया भीड से बचते हुए महिलाओ ने अपने गंतव्य तक जाने के लिए सफर शुरू किया । उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं और उनके साथ एक व्यक्ति को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 8 अगस्त यानी शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। जो रविवार 10 अगस्त तक लागू...