आजमगढ़, अगस्त 12 -- आजमगढ़, संवाददाता।मुबारकपुर थाना क्षेत्र मोहब्बतपुर गांव में रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधने आई महिला की रविवार को सर्प दंश से मौत हो गई। इसके साथ ही सरायीमर थाना क्षेत्र के कनैथा चकमियां गांव में सर्प दंश से छात्रा की भी मौत हो गई। शाहगढ़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के देवनपुर गांव निवासी 35 वर्षीया सुमन राजभर पत्नी बृजपाल राजभर का मायका मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में है। वह अपनी बेटी दिपांजली के साथ शनिवार को रक्षा बंधन के दिन भाई पवन को राखी बांधने के लिए मायके आई थी। रविवार की दोपहर में शर्बत बनाने के लिए गुड़ निकालते समय सुमन के पैर में सांप ने डस लिया। परिवार के लोग झाड़फूक कराते रहे। शाम को लेकर महिला को अमवा की सत्ती माई स्थान पर ले गए। इस दौरान महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव ...