गया, अगस्त 8 -- मुफस्सिल थाना परिसर में शुक्रवार को रक्षा बंधन पर डीएसपी, एसएचओ और सुरक्षा कर्मियों को राखी बांधी गई। यह कार्यक्रम थाना और लखीबाग स्थित जीडी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। स्कूल की छात्राओं ने डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, एसएचओ सुनील कुमार द्विवेदी सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों के कलाई में राखी बांधकर उनका सम्मान किया। स्कूल निदेशक धर्मशाही ने कहा कि पुलिस जनता और छात्राओं की सुरक्षा के लिए निरंतर तैनात रहती है, इसलिए उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। डीएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी भी अपने परिवार से दूर रहकर हर त्योहार पर जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...