गया, अगस्त 8 -- रक्षा बंधन पर्व को लेकर पिछले दो दिनों से ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थिति यह है कि बैठने तो दूर, खड़े होने तक की जगह कोच में नहीं मिल रही। धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-पटना, गया-डीडीयू और गया-किऊल सेक्शन की ट्रेनों में शुक्रवार को भी यही हाल रहा। दैनिक यात्रियों का कहना है कि पहले इंटरसिटी में आराम से सीट मिल जाती थी, लेकिन अब भीड़ इतनी है कि सफर करना मुश्किल हो गया है। भीड़ के बीच किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीमों को स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष रूप से तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार स्वयं कर रहे हैं। गया-कोडरमा-गोमो सेक्शन पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार और संतोष कुमार झा जवानों के साथ ड्यूटी पर हैं। आरपीएफ की 'मेरी सहेली टीम अक...