संभल, अगस्त 9 -- रक्षा बंधन के पावन पर्व पर भाईयों के घर जा रही बहनों को जाम में न फंसना पड़े, इसे सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस संभल ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। चन्दौसी, बहजोई, संभल शहर और गुन्नौर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि सड़कें साफ और यातायात सुचारु बना रहे। चन्दौसी के भैंतरी फाटक और तहसील चौराहा पर नए ट्रैफिक ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं। संभल, बहजोई और गुन्नौर के प्रमुख चौराहों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए चन्दौसी और संभल में 12 ट्रैफिक कर्मियों को रिजर्व रखा गया है, जो तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुधारेंगे। यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि रक्षाबंधन के दिन कोई बहन ट्रैफिक जाम में न...