बागपत, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन के पर्व लोगों ने सामान की खरीदारी की। इससे बाजार झूम उठा। पर्व पर करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। मिठाई की दुकान से लेकर गिफ्ट गैलरी व अन्य सामान की जमकर खरीदारी हुई। बाजार में आए उछाल को लेकर कारोबारी यह उम्मीद जता रहे हैं। दिवाली तक इस साल अच्छा कारोबार होगा। दिवाली के बाद सहालगों की शुरुआत होगी। सावन माह की शुरुआत के साथ बाजार में चहल पहल दिखाई देने लगी। रक्षाबंधन से पहले जिलेभर के बाजारों में लोगों के द्वारा खरीदारी की गई। रक्षाबंधन पर्व पर जिलेभर की मिष्ठान दुकानों पर दो करोड़ रुपये से अधिक के घेवर व अन्य मिठाइयों की बिक्री हुई। इसके अलावा करीब बीस लाख रुपये की रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी हुई। पांच करोड़ रुपये के आभूषण, गिफ्ट व अन्य सामान की बिक्री हुई। इसके अलावा काफी लोगों ने रक्षाबंधन पर्व पर गाडियां व दो पहिय...