चम्पावत, अगस्त 8 -- लोहाघाट। नगर लोहाघाट के सी एकेडमी स्कूल लोहाघाट में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने हस्तनिर्मित राखियां बनाकर पर्व को मनाया। विद्यालय के प्रबंधक कविराज मौनी की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी नौनिहालों को बताया कि हस्तनिर्मित राखी बनाना एक पारंपरिक और रचनात्मक गतिविधि है, जो रक्षाबंधन के त्योहार को और भी खास बनाती है। रक्षाबंधन, जिसे राखी भी कहा जाता है, भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के बंधन का त्योहार है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद गहतोड़ी, ममता मौनी, अंजू बिष्ट, पवन कुमार, पुष्पा टम्टा, निकिता बोहरा, कविता बोहरा, दीपा टम्टा, सीमा माहरा, वन्दना विश्वकर्मा, प्रियंका अधिकारी, कविता विश्वकर्मा, रिया जोशी, नेहा टम्टा, रश्मि पांडे, कंचन बिष्ट, बसंती जोशी, सुनीता बोहरा आदि उपस्थि...