जहानाबाद, अगस्त 8 -- अरवल, निज संवाददाता। पायस मिशन स्कूल प्रांगण में रक्षा बंधन पर्व की पूर्व संध्या पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को खेल, कला एवं संस्कृति विभाग, अरवल के द्वारा आयोजित कराया गया तथा इसका थीम "हर घर तिरंगा" रखा गया था। कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति विभाग की पदाधिकारी सुनैना कुमारी उपस्थित हुई। पायस मिशन स्कूल की छात्राओं ने रंग-बिरंग की राखियां बनायी। विद्यालय के चारों हाउसों ने अपने-अपने ग्रुप में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। थीम के अनुसार सभी छात्राओं ने अपने देश की शान तिरंगा को देखकर उनके तीनों रंगों को अपनी कला में समाहित करते हुए राखियों को बनाया। उनकी इस कला को देखकर आगत अतिथि ने उनकी इस प्रतिभा को काफी सराहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्य...