बांका, अगस्त 9 -- बांका, एक संवाददाता। जिलेभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शुक्रवार के देर शाम तक महिलाओ व युवतियों की भीड़ देखने को मिला। वहीं युवकों की भीड़ से गिफ्ट्स कार्नर भरे रहे। इस पावन पर्व को लेकर मिठाई दुकान भी भीड़ से गुलजार रहा। हालांकि, खरीददारी पर मौसम का भी ग्रहण दिन भर लगा रहा। मूसलाधार वर्षा ने जिलेवासियों की खूब परीक्षा ली। मगर मौसम साफ होते ही पुनः पूरा बाजार ग्राहकों की भीड़ से भरा रहा। पंडितों का कहना है कि, प्रातः के 5 बजकर 46 मिनट से लेकर दिन के 3 बजकर 30 मिनट तक के बीच के समय में राखी बाँधने का शुभ समय है। किन मिठाईयों की हो रही खूब बिक्री मिठाई व्यवसाई सह खाना खजाना के मालिक संजीव साह ने कहा कि, विभिन्न प्रकार के लड्डू के साथ साथ काजूबर्फी, मिल्ककेक, रस...