मुंगेर, अगस्त 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बहनों की रक्षा करने वाली रक्ष बंधन त्योहार को लेकर जहां भाई परदेस से लौटने लगे हैं। वहीं बहनें भी भाईयों के लिए राखी की खरीदारी करने में जुट गयी है। इससे लौहनगरी जमालपुर की बाजार गुलजार है। सुबह से लेकर शाम तक युवितयों व महिलाओं की भीड़ राखी की दुकानों में उमड़ती रही। खासकर, सदर बाजार, बराट चौक, शनिमंदिर रोड, स्टेशन रोड और भारत माता चौक पर रखी की दुकानें पटी है। इसबार बाजार में राखी 10 रूपये से लेकर 100 रूपये तक की मिल रही है। दुकानों में रंग-बिरंगी राखियों की झिलमिलाहट, खरीददारों की भीड़ और दुकानदारों की चहक रक्षाबंधन की रौनक बयां कर रही है। मार्केट में इस बार कई सारी वैरायटी की राखियां देखने को मिल रही है। दुकानदार श्याम कुमार, राहुल कुमार, वंदना देवी, विवेक कुमार ने बताया कि इसबार धार्मिक राखी की ...