अररिया, अगस्त 9 -- शहर में हर रेंज की राखियां उपलब्ध, बजट के हिसाब से खरीददारी में जुटे लोग राखी की ऑनलाइन भी हो रही जमकर खरीददारी, नौ अगस्त को है रक्षाबंधन कुरियर के माध्यम से बहन अपने भाईयों को भेज रही राखियां अररिया, निज प्रतिनिधि रक्षाबंधन को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ विभिन्न गली मोहल्ले से लेकर हर जगह राखी की दुकानें सजी है। भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी है। गिफ्ट व कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ जुटने लगी है। बाजार में हर रेंज की राखियां उपलब्ध है। दुकानदारों के मुताबिक, दस रूपये से लेकर इस बार 500 से अधिक तक की महंगी राखियां बिक रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में राखी को लेकर चहल पहल बढ़ने लगी है। बहनें अपने-अपने बजट के हिसाब से राखियां खरीद रही है। इस बार रक्षाबंधन नौ अगस...