फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद का प्राचीन मां पथवारी पंखा मेले की तैयारियां चल रही हैं। पंखा मेले को लेकर जहां रक्षा बंधन के दिन विभिन्न प्रदेशों के कलाकार व झांकियां मेले में आएंगी, वहीं रक्षा बंधन के एक दिन बाद अन्य प्रदेशों के पहलवान जोर अजमाइश करने आएंगे। इसको लेकर पंखा मेला कमिटी से अलग दंगल कमेटी बनाई गई है, जिसकी बांगडोर बिल्ला पहलवान को सौंपी गई है। पंखा मेला की एक अपनी अलग पहचान है, जिसमें हर वर्ग के लोगों की भागीदारी होती है और विभिन्न प्रदेशों के कलाकार मेले में आने के लिए गर्व महसूस करते हैं। इसके चलते सैकड़ों वर्षों से यह मेला आयोजित होता आ रहा है। इस मेले में रक्षाबंदन के दिन मां पथवारी मंदिर से झांकियां निकाली जाती है तो रात को स्वांग का आयोजन होता है। अगले दिन अनाज मंडी में दंगल होगा, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, ...