रुद्रपुर, अगस्त 4 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता । रक्षाबंधन को देखते हुए मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त खाद्य सुरक्षा कुमाऊं मंडल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने नैनीताल रोड स्थित मेट्रोपोलिस मॉल में खाद्य और पेय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। इसमें 1 सूजी, 2 फ्लेवर्ड मिल्क, 1 मक्खन और 1 मैदे का सैंपल लिया गया। विश्लेषणशाला में जांच के लिए नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने तथा जांच में नमूना मानकों के अनुरूप सही नहीं पाये जाने पर सम्बंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में खाद्य कारो...