काशीपुर, अगस्त 8 -- सितारगंज। सितारगंज में शुक्रवार की शाम नगर की सभी सड़कों में जाम लग गया। जिसमें मुख्य चौक मरीज लेने जा रही 108 भी करीब 15 मिनट फंसी रही। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस से जाम से निकाला। शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व है। शुक्रवार की सायं बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग उमड़ पड़े। इस दौरान नगर के मुख्य चौक पर वाहन आड़े तिरछे खड़े करने से किच्छा रोड, सिडकुल रोड, खटीमा रोड, गुरुद्वारा रोड में लंबा जाम लगा गया। मुख्य चौक पर वाहन आड़े तिरछे खड़े हो गए। वाहनों के सायरन से पूरा नगर गूंज उठा। उधर, सिडकुल रोड पर दो किमी लंबा जाम महाराणा प्रताप चौक तक लग गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन कहीं भी नहीं दिखा। त्योहार के पहले दिन पूरे शहर में जाम ही जाम से लोग परेशान दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...