आजमगढ़, अगस्त 9 -- आजमगढ़,संवाददाता। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को स्कूलों में रक्षा बंधन का उत्सव मनाया गया। बच्चों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्यों ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के बारे में जानकारी दी और विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में इंटर हाऊस कंपटीशन आयोजित किया गया। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सुंदर और आकर्षक राखी, कार्ड और थाली को बनाया। प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्या बीना पी उथुप सहित शिक्षकों ने कलात्मक प्रदर्शन पर बच्चों को सराहा। सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन से जुड़े बच्चों ने रक्षाबंधन के पर्व पर पीएम मोदी और सीएम योगी की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए राखी तैयार कर भेजा। फाउंड...