बोकारो, अगस्त 9 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार एवं आस-पास के क्षेत्रों में भाई बहन के अटूट प्यार एवं अटूट रिश्ते का त्यौहार शनिवार को श्रावन पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा भाव से रक्षाबंधन मनाया गया। पेटरवार बाजार, तेनुचौक, न्यू बस पड़ाव, कसमार रोड सहित अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों एवं होटलों में राखी एवं मिठाई खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही। बहनें नहा-धो कर राखी, अरवा चावल, सिंदूर, चंदन, मिठाई ,दीप, कांसा की थाली में सजाने के बाद भाईयों की कलाई में राखी बांधी। इस मौके पर बहनें भाईयों के मस्तक पर तिलक लगाकर और दीप जलाकर आरती उतारी और अक्षत,अरवा चावल सर पर देकर बड़ों को पैर स्पर्श कर प्रणाम एवं छोटे को आशीर्वाद दी। भाईयों ने भी बहनों को नूतन वस्त्र, नकद व अन्य उपहार देकर बड़ी बहन को प्रणाम एवं छोटी बहन को आशीर्वाद दिए दूसरी ओर ब्राह्मण...