बेगुसराय, अगस्त 9 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन को लेकर एनएच-31, एनएच-28 व एसएच-55 से लेकर जिले, अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ने वाली सड़कों पर चार पहिया, ई-रिक्शा व बाइक सवारों की अधिक भीड़ देखी गयी। पहले दिन की तुलना में शनिवार को बस स्टैंड में भी लोगों की अधिक भीड़ रही। भीड़ के कारण पनहांस चौक से रजौरा होते हुए मंझौल जाने वाली, रजौरा से नीमा चांदपुरा, काली स्थान से हेमरा होते हुए मटिहानी जाने वाली सड़कों पर भीड़ रही। खासकर ई-रिक्शा की अधिकता से शहरी क्षेत्र में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। खातोपुर चौक से कपस्या चौक तक फ्लाईओवर निर्माण को लेकर सड़कें संकरी हो गयी है। सड़क किनारे सर्विस रोड नहीं बनने से दोनों ओर हर दिन वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। खासकर जेलगेट से बस स्टैंड तक लोगों को...