बक्सर, नवम्बर 24 -- दो दिवसीय कार्यक्रम 29 एवं 30 नवंबर को गहमर के हनुमान चबूतरा में आयोजित होगा पेंशनरों का जीवन प्रमाणपत्र डिजिटल माध्यम से सुरक्षित रूप से अपडेट होगा बक्सर, हमारे संवाददाता। गहमर, गाजीपुर एवं आसपास के जिलों में निवास करने वाले सैन्य व असैन्य रक्षा पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण अभियान चलाया जाएगा। इस आशय की जानकारी जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज की ओर से डिजिटल जीवन प्रमाण अभियान 4.0 चलेगा। इसके तहत दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम 29 एवं 30 नवंबर को भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति, हनुमान चबूतरा, गहमर, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होगा। इस विशेष अभियान का उद्देश्य उन सभी रक्षा पेंशनरों को सुविधा प्रदान करना है ...