देहरादून, नवम्बर 7 -- भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति है। हमारे पास ज्ञान, कौशल, नवाचार और वैश्विक दृष्टि है। हम डेटा सावरेनिटी, क्वांटम कम्प्यूटिंग, स्पेस इनोवेशन और सांस्कृतिक शोध में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। रक्षा के क्षेत्र में भी हम अपनी तकनीकें स्वयं डिजाइन और विकसित करने में सक्षम हैं। भारत सुपरपावर बनेगा, वह भी हमारी आंखों के सामने और हमारी भागीदारी से। यह बात डीआरडीओ के डायरेक्टर जनरल (टेक्नोलाजी मैनेजमेंट) डा. बीके दास ने शुक्रवार को कही। वे यूपीईएस के स्कूल आफ कंप्यूटर साइंस की ओर से चकराता रोड स्थित एक होटल में आयेाजित मशीन लर्निंग एंड डेटा इंजीनियरिंग पर आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। डा. दास ने कहा कि आज दुनिया का हर देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, रिमोट सेंसिंग और...