कानपुर, जून 29 -- कानपुर। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ विशेष उद्योग संवाद का आयोजन हुआ। होटल लैंडमार्क में आयोजित संवाद में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल भारत की परिचालन क्षमता को दर्शाता है, बल्कि हमारे सशस्त्र बलों की सेवा भावना और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का भी परिचायक है। कहा कि मजबूत औद्योगिक आधारशिला, कुशल जनशक्ति और उभरते बुनियादी ढांचे के साथ कानपुर भारत की रक्षा विनिर्माण आपूर्ति शृंखला में प्रमुख योगदान दे सकता है। यहां की औद्योगिक इकाइयां रक्षा जरूरत को विशेष रूप से पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। मंत्रालय ऐसे प्रयासों को पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो इस क्षमता का दोहन कर सकें। सीआईआई अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि यह संवाद स्थानीय उद्यो...