नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रक्षा मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले 11 सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा नीति में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। इससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। सिंह के अनुसार, 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब भारत विश्व का सबसे बड़ा रक्षा आयातक था। हमारी सेनाएं आधुनिक तो थीं, परंतु अनेक महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियां और उपकरण विदेशों से आयातित होते थे। आज स्थिति यह है कि भारत 85 से अधिक देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। तेजस लड़ाकू विमान, आईएनएस विक्रांत, आकाश मिसाइल प्रणाली और एटीएजीएस जैसी स्वदेशी प्रणालियां हमारी रक्षा आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी हैं। सिंह ...