पौड़ी, सितम्बर 28 -- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को पोखड़ा ब्लाक के राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में पर्यटन मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने के बाद महाराज ने यहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।महाराज ने कहा कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। महाराज ने कहा कि अफसर जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें। यदि व्यस्तता के कारण फोन रिसीव न कर पाएं तो संबंधित को बैक कॉल अवश्य करें। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश नई ऊंचाईयों को छू रहा है। मेक इन इंडिया से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ी है और रक्षा उत्पादों के निर्यात में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है।...