भागलपुर, नवम्बर 17 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड एक के बंगाली टोला स्थित श्रीरामपुर घाट पर हरेक वर्ष आयोजित होने वाली रक्षा काली पूजा को लेकर इस वर्ष भी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन को नजर रखनी पड़ेगी। पूर्व विस प्रत्याशी सह शांति समिति सदस्य संजय कुमार यादव ने पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के लिए सदर एसडीओ, एसएसपी, एसपी सीटी समेत स्थानीय थाना को आने वाली तारीख 19 से 21 नवंबर तक अधिक पुलिस बल पूजा पंडाल में पुलिस प्रशासन को तैनात कराने की मांग की है। संजय ने बताया कि हर वर्ष छोटी मोटी बात को लेकर यहां दो पक्ष में विवाद हो जाता है। कुछ असामाजिक तत्व आए वर्ष पूजा पंडाल में झगड़ा मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। स्थानीय रक्षा काली पूजा समिति द्वारा भी इस पूजा पंडाल में सुरक्षा के लिहाज से अधिक पुलिसबल की तैना...