नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Astra Microwave shares: स्मॉल कैप डिफेंस कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर आज बुधवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% प्रतिशत बढ़कर 985 प्रति शेयर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे। शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने की खबर के बाद देखी गई। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसे डीआरडीओ से 135 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।कंपनी ने क्या कहा? एक्सचेंज को दी गई जानकारी में एस्ट्रा माइक्रोवेव ने कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि हमारी कंपनी, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड को डीआरडीओ से ग्राउंड बेस्ड रडार सिस्टम के अपग्रेडेशन के लिए करों सहित कुल 135 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसकी डिलीवरी 18 महीनों के भीतर की जानी है।" ऑर्डर के तहत, एस्ट्रा माइक्रोवेव डीआरडीओ की भूमि आधारित रडार प्रणाली के उन्नयन की दिशा में काम करेगा। इस...