नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने देश की रक्षा कंपनियों को आगाह किया कि वे आपातकालीन सैन्य खरीद से जुड़े ऑर्डर समय पर पूरा करें और स्वदेशीकरण के दावों में पारदर्शिता रखें। शुक्रवार को आयोजित एक सेमिनार में उन्होंने कहा कि कई कंपनियां मुनाफे पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, जबकि सेना को भरोसेमंद और समयबद्ध सप्लाई चाहिए। उन्होंने कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कंपनियां थोड़ा राष्ट्रवाद और देशभक्ति भी दिखाएंगी। उनके अनुसार, आपात खरीद के हालिया चरणों में कई भारतीय कंपनियों ने वादे तो बड़े किए, लेकिन डिलीवरी समय पर नहीं की जिससे सैन्य तैयारी प्रभावित हुई। उन्होंने दोहराया कि रक्षा सुधार सरकार और सेना के साथ-साथ उद्योग की साझा जिम्मेदारी है और कंपनियों को अपनी वास्तविक क्षमता के अनुसार ही दावे करने चाहिए।

हि...