बरेली, जनवरी 11 -- बरेली। बरेली कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने के लिए अनुदान प्राप्त हुआ है। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. यशार्थ गौतम को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए अनुदान भारतीय विश्व मामलों की परिषद नई दिल्ली (आईसीडब्ल्यूए) भारत सरकार ने दिया है। संगोष्ठी का शीर्षक वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत-अमेरिका सहयोग रणनीति से आर्थिक संघर्ष तक है। इससे पूर्व डॉ. यशार्थ गौतम ने रक्षा अध्ययन से संबंधित दो पुस्तकों का लेखन कार्य पूर्ण किया और आगे भी एक पुस्तक प्रकाशाधीन है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, विभागाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने डॉ. गौतम को इस सफल आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...