कोडरमा, फरवरी 23 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । प्रखंड में वन सुरक्षा समिति दोनैया, करचैता, जमटोटो, महथाडीह, सतगावां वन प्रक्षेत्र ने शनिवार को पेड़ों का रक्षासूत्र बांध उसे बचाने का संकल्प लिया। शुरुआत लोगों ने पेडों में रक्षा सूत्र बांधकर पूजा- अर्चना के साथ की। इस दौरान वन समिति के सदस्यों ने नारे लगाए। वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष लखन राय ने कहा कि आज झारखंड में वृक्षों और जंगलों से हरियाली फैली है। इसे बचाकर रखने से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा। ऐसे में वनों को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। वनरक्षी अनिल कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम किए जाने से लोग जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड में हर वर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाई जाती है। आज वृक्षों से हम सबको हरियाली देखने को मिल रही है और वृक्ष बचाने के लिए वनकर्मी के साथ वन समिति के सदस्यों का...