मऊ, जुलाई 17 -- घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली के पिढवल क्षेत्र के एक स्कूल रक्षासूत्र पहनकर आए बच्चों के साथ शिक्षक ने बदसलूकी की। आरोप है कि अध्यापक ने बच्चों के साथ मारपीट, गाली-गलौज भी की। सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता घोसी थाने पहुंच गए। केस दर्ज करने की मांग की। उधर, बीएसए ने बीईओ, प्रधानाध्यापक और अध्यापक के खिलाफ नोअिस जारी किया है। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांसु सिंह तेजस ने घोसी पुलिस को बुधवार को तहरीर दी। बताया कि सुबह कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर में जब कुछ बच्चे पहुंचे तो वहां नियुक्त एक सहायक अध्यापक उन्हें रोकने लगे। रक्षासूत्र और बच्चों के माथे पर लगे तिलक का विरोध किया। आरोप है कि शिक्षक ने बच्चों के साथ गाली-गलौज भी की। इस दौरान थाने पर कई लोग मौजूद रहे। उधर, घटना की सूचना से शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया। बीएसए संतोष ...