रुडकी, अगस्त 9 -- कस्बे और आसपास के क्षेत्र में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास क साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भगवान से उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी बहनों को उपहार देने के साथ ही उन्हें रक्षा का वचन दिया। पंडितों ने भी यजमानों को रक्षासूत्र बांधा। पंडितों ने भी यजमानों को रक्षासूत्र बांधा। रक्षाबंधन को लेकर कस्बे में मिठाई की दुकानों में काफी भीड़ लगी रही। बहनों और भाइयों का एक दूसरे के घर आने जाने का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। कस्बा निवासी मन्नू, अनिकेत और रोहित आदि ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बहनों को चॉकलेट के साथ ही उपहार भेंट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...