रिषिकेष, अगस्त 6 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेंटर ऋषिकेश रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार धूमधाम से मना रहा है। बालब्रह्मचारिणी और राजयोगिनी कन्याएं सभी मुख्य प्रतिष्ठानों और संस्थानों में जाकर पुरुषों और महिलाओं को राखी बांध रही हैं। उन्हें बुराईयों का त्याग करने को प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार को ऋषिकेश सेंटर की प्रमुख संचालिका बीके आरती दीदी के मार्गदर्शन में राखी बांधने का कार्यक्रम शुरू किया गया। बुधवार को मेयर शंभू पासवान एवं उनके कार्यालय के 56 से अधिक स्टाफ और पार्षदों को राखी बांधी गई। मुनिकीरेती की पालिकाध्यक्ष नीलम बिज्लवान के कार्यालय में जाकर वहां 40 से अधिक पार्षदों और स्टाफ को राखी बांधी गई। एलआईसी ऑफिस, आइटीबीपी कैंप, जल विभाग, बिजली विभाग, संत निरंकारी मिशन, डिग्री कॉलेज और अन्य सामाजिक संस्थाओं जैसे रोटरी, लायन्स, इ...