लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है ईपीएस-95 पेंशन 7500 रुपये हर माह के अलावा मंहगाई भत्ता व पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए। इसके लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में घोषणा होने का आश्वासन दिया। पेंशनरों ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण आगामी चार व पांच अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय महामंत्री राज शेखर नागर, मुख्य समन्वयक उमा कांत सिंह, संगठन मंत्री पीके श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे, सुशील त्यागी, जय राम वर्मा मौजूद रहे।...