लखनऊ, अप्रैल 20 -- उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि लखनऊ में लगातार बिजली कटौती से व्यापारी परेशान है। आए दिन अनुरक्षण व मरम्मत कार्य के नाम पर चार से पांच घंटे की बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। साथ ही अमीनाबाद, चौक सहित अन्य बाजारों में बिजली के तारों का मकड़जाल होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, जिसे हटाया जाए। लखनऊ के व्यस्त बाजारों में फायर से संबंधित इंतजाम पुख्ता होनी चाहिए। अमीनाबाद जैसे बड़े बाजारों में एक फायर विभाग की अतिरिक्त गाड़ी खड़ी होनी चाहिए। लखनऊ को बिजली कटौती से मुक्त रखना चाहिए। नगर निगम द्वारा व्यस्त बाजारों में ठंडे पानी क...